खबर संसार हल्द्वानी.आखिर हल्द्वानी रोडवेज में क्यों उमड़ा यात्रियों का सैलाब जानिए क्यों. जी हा आज अचानक रानीखेत एक्सप्रेस जो कि दिल्ली को जाती है के रद्द होने की सूचना जारी हुई और यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा.बस में सीट मिलना मुश्किल हो गया. Iइस पर आज दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा था.इधर देहरादून जाने बाली भी रद्द हो गई लिहाजा लोड बहुत ज्यादा रोडवेज पर बढ़ गया.
आखिर हल्द्वानी रोडवेज में क्यों उमड़ा यात्रियों का सैलाब जानिए क्यो
हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन आज यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा. पता चला दिल्ली जाने वाली ट्रैन रद्द हो गई. लिहाजा एकाएक हजारों की संख्या में रोडवेज हल्द्वानी में यात्रियों की संख्या बढ़ गई. जिससे सड़क पर भी घंटो अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. इस बीच लाइट अलग से चली गई और रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी.