खबर संसार मुंबई।भाजपा के 12 विधायक सस्पेंड किए स्पीकर ने जी हां12 भाजपा विधायक एक साल के लिए निलंबित कर दिए स्पीकर ने। निलंबित 12 विधायको ने इसे तानाशाही निर्णय करार दिया है।
बताया जा रहा है की इन 12 विधायको ने स्पीकर के चेंबर में जाकर धक्का मुक्की करी। स्पीकर के बार बार माना करने पर भी इन 12 विधायको ने इनकी एक ना सुनी। आरोप लगाए है की महाराष्ट्र भाजपा के इन विधायको ने स्पीकर के चेंबर में धक्का-मुक्की बदतमीजी किया गया। आरोपी 12 विधायकों को 1 साल के लिए सस्पेंड किया गया है महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस इसे तानाशाही करार दिया। बताते चले की फडणवीस ने कहा कि अगर हमारे 106 भी अगर विधायक निलंबित कर दें । तो कोई परवाह नहीं करते। उन्होंने कहा की ये तानाशाही है। निलंबित विधायको में अभिमन्यु पवार, संजय कुटे, आशीष शैलर, योगेश सागर ,नारायण कूचे, गिरीश महाजन, हरीश पिंपले, अतुल भातखलकर, बंटी भानगंडीय सहित कुल 12 विधायको को 1 साल के लिए विधानसभा स्पीकर ने निलंबित कर दिया है।