Sunday, October 6, 2024
HomeUttarakhandजिले में उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु हर सम्भव सुविधाएं मुहैया कराई...

जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु हर सम्भव सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी: DM

रुद्रपुर। जनपद में उद्योगों को शांतिपूर्ण माहौल व बढ़ावा देने हेतु हर सम्भव सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी, यह बात जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मंगलवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में उद्योग मित्र की बैठक लेते हुए कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योगों के विकास तथा संरक्षण हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे तथा सभी सुविधाएं प्राथमिकता से मुहैया कराई जायंेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि औद्योगिक संस्थानों से सम्बन्धित कार्यों तथा समस्याओं का व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्राथमिकता से समाधान किया जाये।

जिलाधिकारी ने पूर्व में आयोजित बैठक के सभी बिन्दुओं पर आ रही समस्यओं को लेकर विस्तृत चर्चा कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने काफी समय से लंबित उद्योगों की समस्याओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की साथ ही निर्देश दिये की ऐसे कार्य जो कि शासन स्तर पर लंबित है उनके लिए पुनः स्मारक पत्र भेजा जाए व अपने स्तर पर लंबित कार्यों की समय सीमा तय तय कर उन्हें ससमय संपादित किया जाये।

उन्होंने कहा कि उद्योगों की प्रगति ही प्रदेश की प्रगति है। उन्होंने आरएम सिडकुल को निर्देश दिये कि औद्यौगिक क्षेत्रों में सड़कों को बरसात के बाद गड्डा मुक्त करना सुनिश्चित करें। उद्यमियों द्वारा नवीनीकृत हो चुके मैथेनॉल लाईसेन्स की वैद्यता 05 वर्ष करने के अनुरोध पर जिला अधिकारी ने शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन का विश्लेषण कर अवगत कराने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने पारले चौक, ब्रिटानिया चौक व मैट्रो पोलिस मॉल के पास फुट ओवर ब्रिज बनाने का कार्य अभी तक शुरू ने किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिये।

डीएम ने ये महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए

जिलाधिकारी ने एल्डिको सिडकुल औद्योगिक पार्क सितारगंज फेज-2 में विद्युत आपूर्ति हेतु नए सब स्टेशन निर्माण में देरी व लापरवाही करने पर अधिशाासी अभियन्ता यू0पी0आर0एन0एन0 को पत्र प्रेषित करने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग को दियैं काशाीपुर में मुरादाबाद रोड़ पर स्वीकृत 132 के0वी0 सब विद्युत सब स्टेशन के संबंध में उप जिलाधिकारी की आख्या मुरादाबाद सड़क पर भूमि नहीं उपलब्ध होने पर जिलाधिकारी ने विद्युत सब स्टेशन को महत्वपूर्ण बताते हुए निजी भूमि तलाशने के निर्देश दिये।

बैठक में उद्यामियों द्वारा सिडकुल परिसर में दुकानों एवं शोचालयों के आबंटन का अनुरोध किया जिस पर उप जिलाधिकारी ने बताया कि सिडकुल में निर्मित दुकानें संगठित रूप से नहीं बनी है जिससे भूमि का सदउपयोग नहीं हो पा रहा है, दुकानदारों से वार्ता कर दुकानों के स्थान पर सुनियोजित रूप से कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। उद्यामियों द्वारा औद्योगिक आस्थांन सिडकुल सितारगंज में सड़क किनारे अवैध कब्जा कर छोटी-छोटी दुकाने बनाई गई है जिससे कर्मचारी व वाहनों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अतिक्रमण को हटाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने आरएम सिडकुल, लो0नि0वि0 व पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, एसीएमओ डॉ0 डीपी सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नरेश गोस्वामी, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, निखिल शर्मा, आरएम सिडकुल कमल कफल्टिया, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, केजीसीसीआई से आरके गुप्ता, अशोक बंसल, एसईडब्ल्यूएस के अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा, सहित अनेक उद्यमि व अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.