Friday, February 7, 2025
HomeTech & Autoभारत में एपल ने लॉन्च किया Apple Store App, ऑर्डर करना हुआ...

भारत में एपल ने लॉन्च किया Apple Store App, ऑर्डर करना हुआ आसान

भारत में एपल ने लॉन्च किया Apple Store App, ऑर्डर करना हुआ आसान जी, हां भारत में आईफोन का क्रेज पहले से ज्यादा बढ़ गया है। अब ज्यादातर लोगों के पास iPhone, iPad और MacBook हैं। हाल ही में एपल ने भारत में अपना Apple Store एप लॉन्च कर दिया है, जो पहले से दुनिया के अन्य बाजारों में बर्षों से उपलब्ध है। इस एप अब ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

दरअसल, यह एप भारत में एपल के उत्पादों और सेवाओं तक पहुंच को सरल बनाने के लिए पेश किया है। एपल ने अपने एप स्टोर की लॉन्चिंग पर कहा, – ‘हमारे ग्राहकों को हर चीज के केंद्र में रखना हमारी प्राथमिकता है और हम भारत में अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने के लिए Apple Store एप को पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।”

भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध है खास कस्टमाइजेशन

Apple Store ऐप भारतीय यूजर्स के लिए कई सुविधाएं प्रदान करेगा। इसमें एक “प्रोडक्ट्स” टैब है, जहां यूजर्स एपल के उपकरणों और एक्सेसरीज की पूरी रेंज मिलेगी। ट्रेड-इन प्रोग्राम के बारे में जानकारी भी मिलेगी और फाइनेंसिंग विकल्पों तक पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही “For You” टैब में पर्सनलाइज्ड कंटेंट मिलेंगे।

इतना ही नहीं, यह एप भारत में एपल की कस्टमाइजेशन सुविधाओं को लेकर आया है। यूजर्स अपने डिवाइस जैसे AirPods, iPads और Apple Pencils पर नाम, इनिशियल्स या विभिन्न इमोजी भाषाओं में एंग्रेव कर सकते हैं। इसके साथ ही, ग्राहक Macs को अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन्स के साथ कॉन्फिगर कर सकते हैं या अपने Apple Watch ऑर्डर को पर्सनलाइज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.