देहरादून, खबर संसार। चेहरा बदलने से कुछ नहीं होने वाला जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चेंज किया है क्योंकि जनता को सब पता है। ये बातेे भावना पांडे (Bhavna Pandey) ने कहीं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो इसलिए बदला है उनके विधायकों में मंत्री बनने की होड़ के साथ साथ पद को लेकर लालसा थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गैरसैण कमिश्नरी बनाने का कोई औचित्य नहीं है। Bhavna Pandey
इसे भी पढ़े- Sri Lanka में बुर्के पर लगेगा प्रतिबंध, जाने क्यों
भाजपा की हार राज्य में निश्चित है क्योंकि जनता वास्तविकता जानती है। आज उन्होंने खबर-संसार को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि जनता दोनों दलों से त्रस्त है लिहाजा उसे तीसरा विकल्प की तलाश है। ताकि उनकी पार्टी 70 की 70 विधानसभाओं में कैंडिडेट खड़ा करेगी।