Monday, May 20, 2024
HomeUttarakhandइंस्पिरेशन व गुरुकुल स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मना बाल दिवस

इंस्पिरेशन व गुरुकुल स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मना बाल दिवस

हल्द्वानी, खबर संसार। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती को बाल दिवस के रुप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम हुए। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक श्री वी. बी. नैनवाल जी ने नेहरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात् सदनानुसार फैन्सी ड्रेस, समूह नृत्य, हिन्दी कविता वाचन, एकल गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा योगासन की भी सुंदर प्रस्तुति की गई। शिक्षकों द्वारा भी विद्यार्थियों के लिए नृत्य गीत आयोजित किए गए। विद्यालय द्वारा आयोजित मैजिक शो व स्टॉल का भी बच्चों ने भरपूर आनन्द लिया।

हिन्दी कविता वाचन प्रतियोगिता में फाल्गुनी पाठक  8 A (शिवाजी हाउस) ने प्रथम, रोहित जोशी  8 A (रमन हाउस) ने द्वितीय तथा श्रेया मेहरा 8 A (शिवाजी हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में अंशुल नेगी  5 A (अशोका हाउस) ने प्रथम, चित्रांशी  4 A (अशोका हाउस) ने द्वितीय तथा आकाश (टैगोर हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एकल गायन प्रतियोगिता में ईषिता जोशी 10 A (अशोका हाउस) ने प्रथम, अक्षय कुमार 11 C ने द्वितीय तथा प्रखर जोशी 10 A (शिवाजी हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में टैगोर हाउस प्रथम, रमन हाउस द्वितीय व शिवाजी हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  विद्यालय के निदेशक श्री वी. बी. नैनवाल जी ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

हल्द्वानी, खबर संसार। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा हुआ। जिसमें प्रतिज्ञा नरेन्द्र सिंह भण्डारी, समाचार मनमोहन जोशी, सुविचार श्रीमती उर्मि रैना, शब्द विशेष श्रीमती रश्मि भट्ट, हिन्दी कविता श्रीमती निशा काण्डपाल, श्रीमती स्मिता साह, भाषण सुश्री स्मिता पंत द्वारा व सामूहिक गीत ‘ऊँचे-नीचे रास्ते, मंजिल तेरी दूर’ प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात् विद्यार्थियों के लिए खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से आठ कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए एॅरोबिक्स, पॉस द बॉल, पॉस द रिंग व कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थियों के लिए रस्सा खींच प्रतियोगिता रखी गयी।

यह रस्सा खींच प्रतियोगिता शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों के बीच भी हुयी। जिसमें विद्यार्थी वर्ग विजय रहा। विजय टीम को पुरूस्कृत किया गया। इस उपलक्ष में प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर, उप-प्रधानाचार्य श्रीमती ममता तनेजा ने विद्यार्थियों को शुभ कामनाएँ दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात् बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा जोशी, श्रीमती पल्लवी रावत, श्री सुमित दास, श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी, श्री गौरव नयाल, श्री अंकित राय, सुश्री अंकिता चौधरी, श्री संजय गोस्वामी, श्री मोहित पंत, सुश्री अदिति जोशी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एच फ्लैट की फैक्ट्री का जायजा लिया

हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.