खबर संसार हल्द्वानी.सरकार की तरफ़ से निराश्रित गोवंश के लिए अस्थाई गोशाला शीशमहल एवं राजपुरा में बनाई गई है। जिसके रख रखाव की ज़िम्मेवारी आश्रय सामाजिक संस्था की दी गई है।आज सनातन एड इंडिया की तरफ़ से आश्रय संस्था को सहयोग दिया गया ।इसमें गौ पूजन , गौ आरती , प्रशाद वितरण का प्रबंध किया गया.
सनातन एड इंडिया की तरफ़ से आश्रय संस्था को सहयोग दिया गया
इसमें वरिष्ठ भाजपा नेता जोगिंदर सिंह रौतेला शामिल रहे एवं सनातन एड इंडिया के अध्यक्ष डॉक्टर भारत भूषण , डॉक्टर रोहित गोयल , विपिन पांडे आदि मौजूद रहे ।उन्होंने विश्वास दिलाया की सनातन एड इंडिया पूर्ण रूप से भविष्य में भी सहयोग करेगा।