हल्दवानी, खबर संसार। कौन बनेगा करोड़पति में हल्द्वानी की थालसेवा (Thal Seva) का भी जिक्र होगा। बता दे की हल्दवानी के मेडिकल कॉलेज के पास थाल सेवा का संचालन हाेेेेता है, जहा रोज सैकड़ों लोग 5 रूपये में खाना खाते है।
इसे भी पढ़े- Indira, हरीश और प्रीतम के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
सोनी टीवी के सुप्रसिद्ध कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में कर्मवीर योद्धा कार्यक्रम में 5 रु में जरूरतमन्दों को भोजन देने के सेवा कार्य करने वाले नोएडा के दादी की रसोई के संचालक अनूप खन्ना के सेवा कार्यो के साथ-साथ, थालसेवा (Thal Seva) हल्द्वानी की क्लिपिंग भी दिखाई जाएगी।
लाइव शूटिंग भी हुईं
इस संदर्भ में हल्द्वानी थालसेवा से भी लाइव शूटिंग के कार्य करवाया गया है, लिटिल मिराकल्स फाउंडेशन के प्रमुख दिनेश मानसेरा ने बताया कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि उनकी टीम थालसेवा (Thal Seva) के सेवा कार्य को केबीसी टीम ने अपने कार्यक्रम में शामिल किया । हमारी टीम थालसेवा (Thal Seva) और हमारी सेवायो से जुड़े थालसेवक जिनकी मदद से हम सेवा कार्य कर रहे है, इसके लिए केबीसी के टीम का आभार प्रकट करती है ।