खबर-संसार हल्द्वानी। लगातार गरीबों को राशन मुहैया करा रहे हैं कांग्रेस के दीपक बलुटिया। दीपक बल्यूटिया ने बताया कि राहुल गाँधी ने कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न कठिन समय में जन सेवा करने हेतु कांग्रेस जनो से अपील की है । और वे इस बात का पालन कर रहे हैं
जिसके अनुक्रम में आज दिनाँक 17/06/2021 को कैम्प कार्यालय, पोलिशीट, काढ़गोदाम से 300 जरुरत मंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया। दिनाँक 10 मई से लगातार चल रहे राशन वितरण कार्यक्रम के माध्यम से अब तक लगभग 2700 लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा चुका है।
दीपक बल्यूटिया ने कहा वर्तमान समय में लोगों को आजीविका का संकट उत्पन्न हो रहा और वह सरकार से जरुरत मंद परिवारों की सहायता स्वरूप उनके खातों में 10-10 हजार रुपये डालने की माँग करते आ रहे हैं मगर सरकार का ध्यान सिर्फ2022 के चुनाव की ओर केंद्रित है। सरकार को बेरोजगारी, महंगाई व जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नही, जिसका जवाब जनता 2022 में भाजपा सरकार को बेदखल कर देगी।