Thursday, December 12, 2024
HomeNationalCorona vaccine एक मई से मेडिकल स्टोर में मिलेगी! जानिए कीमत

Corona vaccine एक मई से मेडिकल स्टोर में मिलेगी! जानिए कीमत

नई दिल्‍ली, खबर संसार। केंद्र सरकार ने 1 मई से ओपन मार्केट में कोविड टीकों (Corona vaccine) की बिक्री को मंजूरी दे दी है। लेकिन, इसके बावजूद केमिस्‍ट्स या फार्मेसीज पर वैक्‍सीन मिलेगा या नहीं मिलेगी, इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccine) की प्रक्रिया को लेकर बदलाव की बात को देखते हुए कहा जा रहा है कि कुछ ही समय में वैक्सीन खुले बाजारों में मेडिकल स्टोर्स में मिलने लगेगी। खुले बाजार में वैक्सीन की कीमत 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये प्रति डोज तक हो सकती है। फिलहाल सरकार को वैक्सीन 250 रुपये प्रति डोज की दर से मिल रही है।

खुले बाजार में मिलेगी वैक्सीन

एक खबर के मुताबिक  “अभी टीकों को आपातकालीन लाइसेंस ही दिया गया है, ऐसे में केमिस्‍ट उन्‍हें नहीं बेच सकते। उन्‍हें एक प्रॉपर सेटअप में गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए लगाना जरूरी है।” टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभावों (AEFIs) को Co-Win पर दर्ज किया जाएगा और उसकी मॉनिटरिंग की जाएगी।

वैक्सीन (Corona vaccine) को लेकर सरकार जल्‍द ही डॉक्‍टर्स और आम जनता के लिए एक एडवायजरी भी जारी कर सकती है। जिसमें AEFIs की पहचान, जांच और प्रबंधन का ब्‍योरा होगा। एडवायजरी में उन लक्षणों का जिक्र होगा जिनपर टीका लगने के बाद नजर रखनी है।

इसे भी पढ़े- अब इजराइल में Mask पहनना जरूरी नहीं

गौरतलब  है कि एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का भी टीकाकरण किया जाना है, ऐसे में देश को 1.2 बिलियन अतिरिक्‍त डोज की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि भारत की करीब 44% आबादी या करीब 60 करोड़ लोगों की उम्र 18 से 45 साल के बीच है।

वैक्सीन की क्षमता बढ़ाने के बावजूद, भारत बायोटेक (Covaxin), सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Covishield) और डॉ रेड्डी (Sputnik V) मिलाकर हर महीने केवल 11.5 करोड़ डोज ही दे पाएंगे जो कुल डिमांड का करीब 10% ही है। इसमें बाकी टीकों के उत्‍पादन का आंकड़ा शामिल नहीं है।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.