हल्द्वानी, खबर संसार । (Crime) काठगोदाम चांदमारी इलाके में एक युवक कि गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाक़े में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि घर के पास ही युवक की गोली मारकर हत्या कि है। मरने वाले युवक का नाम अमित कुमार बताया जा रहा है। जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है।
सीने में मारी है गोली अज्ञात हमलावरों
32 वर्षीय अमित कुमार को अज्ञात हमलावरों ने सीने में गोली मार कर हत्या को अंजाम दिया गया है। मृतक अमित कुमार काठगोदाम चांदमारी का रहने वाला है जिसका अपनी पत्नी से विवाद भी चल रहा था। घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। और मृतक अमित कुमार की बॉडी को पोस्मार्टम के लिए एंबुलेंस से भेजा है। (Crime)
मृतक अमित की गोली मारकर हत्या से इलाके में तरह तरह को चर्चा चल रही है। फिलहाल पुलिस अलग अलग एंगल से घटना को देख रही है। कोई का रह आपसी विवाद हो सकता है हत्या का कारण, तो कोई पत्नी कारण तो कोई कुछ फिलहाल काठगोदाम पुलिस जांच में जुट गई है। एस ओ काठगोदाम ने बताया कि पुलिस हत्यारों को जल्द अरेस्ट कर लेंगी