रूद्रपुर, खबर संसार। इन्द्रा चौक स्थित पुराने चिकित्सालय में जिला चिकित्सालय बनाने की कवायद शुरू। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने अधिकारियों के साथ old hospital का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि District hospital बनाने हेतु इससे उपयुक्त जगह और कही नही मिलेगी, क्योकि पुराना चिकित्सालय शहर के बीचो बीच है व बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन के नजदीक है व सभी के लिये सुविधाजनक है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि old hospital में 13 एकड़ भूमि है जो जिला चिकिल्सालय बनाने हेतु पर्याप्त है। उन्होने कहा यहां District hospital के साथ जिला आयुर्वेद युनानी चिकित्सालय बनाया जायेगा जिसके अलग-अलग ब्लॉक होगें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा को निर्देश दिये कि आरकिटेक्ट के माध्यम से चिकित्सालय का डिजाईन तैयार कर प्रस्तुत करें।
ब्ल्ड बैंक निरीक्षण कर जानकारियां भी ली
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक का निरीक्षण किया व जानकारियां ली। hospital स्टाफ द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि बाहरी लोगों द्वारा चिकित्सालय परिसर में अवैध रूप से वाहन पार्किगं की जाती है जिन्हे मना करने पर लड़ाई-झगड़ा करने लगते है। कई बार चोरी भी हुई है जिसकी शिकायत पुलिस थाने में भी की गयी है।
जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, सीएमएस डॉ0 आरके सिन्हा, जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 आलोक शुक्ला सहित चिकित्सालय आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप
हमारे फ़ैज़ी वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्लिक करें