Wednesday, May 8, 2024
HomeUttarakhandमंडलायुक्‍त ने एलडीए सभागार में बैठक कर विभिन्‍न works की समीक्षा की

मंडलायुक्‍त ने एलडीए सभागार में बैठक कर विभिन्‍न works की समीक्षा की

नैनीताल, खबर संसार। आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल सुशील कुमार की अध्यक्षता मे मण्डल के लोक निर्माण, प्रधानमंत्री सड़क योजना व राष्ट्रीय राजमार्ग विभागों के कार्यो (works) की समीक्षा एलडीए सभागार में आयोजित हुई।

उन्होने दौरान अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण अल्मोड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद अल्मोड़ा मे प्रथम चरण के 347 कार्य एंव द्वितीय चरण के 321 कार्य किये जा रहे है। द्वितीय चरण के अन्तर्गत अल्मोड़ा 97 कार्य (works) पूर्ण, 104 कार्य प्रगति पर, 51 कार्य अनारग्भ एंव 16 व कार्यो कह निविदा पूर्ण कर ली गयी है।

स्‍थानीय विवाद के कारण कुछ कार्य लम्बित

उन्होने बताया कि कतिपय कार्य वन भूमि हस्तान्तरण, स्थानीय विवादों के कारण लम्बित है तथा कुछ कार्य निरस्त भी किये जाने है। इसलिए कार्य प्रारम्भ नही किये जा सके। इसी तरह जनपद बागेश्वर में कंल कार्य 237 है, जिसमें से 116 कार्य प्रथम चरण के एंव 122 कार्य द्वितीय चरण के है।

द्वितीय चरण के कार्यो में से 37 कार्य पूर्ण, 44 कार्य प्रगति पर, 16 कार्य अनारम्भ, 4 कार्यो की निविदा पूर्ण, 10 कार्यो की तननीकी स्वीकृति प्राप्त एंव 2 कार्यो का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वन भूमि हस्तान्तरण के 12 कार्य सीए लैण्ड के कारण लम्बित है। जिस पर आयुक्त ने चालू कार्यो (works) को गति लाकर पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही वन भूमि हतास्तरण मे ंलम्बित कार्यो के लिए जिलाधिकारी, वन विभाग एंव शासन से सम्पर्क कर नितारित कराने के निर्देश दिये।

इसे भी पढ़े-हथकरघा क्षेत्र के विकास के लिए मंत्री गणेश जोशी करेंगे NABARD में समीक्षा बैठक

मण्डलायुक्त ने कार्यो की विस्तृत जानकारी लेने के उपरान्त कार्यो को समायावधि के अन्तर्गत गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्यमंत्री की घोषणा कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये कि साथ ही कहा कि जिन घोषणा कार्यो (works) के प्रस्ताव, डीपीआर अभी तक नही बने है उन्हें शीघ्रता से बनाकर शासन को प्रेषित करें तंाकि उनमें धनराशि उपलब्ध हो सके।

बैठक में मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई सीम पाण्डे, लोनिवि डीके यादव, प्रमोद कुमार, अधीक्षण अभियंता महिपाल सिंह रावत, अनिल पांगती, डीएस ह्यांकी, जेपी गुप्ता, उपनिदेशक अर्थ एंव संख्या राजेन्द्र तिवारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.