खबर संसार हल्द्वानी. दिवाली का तोहफा चौहराहा चौड़ीकरण. जी हा रफ़्तार पकड़ ली है और काम भी पूरा होने की उम्मीद है जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के क्रम में चौराहे चौड़ीकरण अंतर्गत हल्द्वानी में लालडाट चौराहे के डामरीकरण का कार्य रात्रि में प्रारंभ किया गया.
डीएम का दिवाली का तोहफा चौहराहा चौड़ीकरण
नगर मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेयी एवं अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने रात्रि में कार्य का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में सहायक अभियंता ललित तिवारी भी उपस्थित थे। दीपावली से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.