खबर संसार हल्द्वानी.उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल डब्बू ने हल्द्वानी में हुई कांग्रेस की रैली को हताशा से भरी हुई बताया डॉक्टर डब्बू ने जारी एक बयान में कहा कि आज कांग्रेस के लोग भी प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्णय की सराहना कर रहे हैं चाहे वह सशक्त भू कानून हो समान नागरिक कानून संहिता का मामला हो नकल विरोधी अध्यादेश हो अथवा प्रदेश और क्षेत्र में सुनियोजित विकास हो मे पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने जो ऐतिहासिक निर्णय लिएहै और जनता का जिस प्रकार स्नेह और समर्थन युवा मुख्यमंत्री को प्राप्त हो रहा है उसको देखकर कांग्रेस के लोग युवा मुख्यमंत्री के समर्थन में आ रहे हैं.
कांग्रेस की रैली को हताशा से भरी हुई बताया डॉक्टर डब्बू ने
अपने कुनबे को बचाने के लिए कांग्रेस के कुछ नेता इस प्रकार प्रायोजित कार्यक्रम कर रहे हैं कल जिस प्रकार हल्द्वानी में कांग्रेस के नेताओं ने माइक घुमाकर बाजार बंद की अपील की और उनकी अपील को जिस प्रकार शहर के व्यापारी प्रबुद्ध जन और जनता ने नकार दिया यह इस बात का प्रतीक है की जनता कांग्रेस के पुराने भ्रष्टाचार और दुष्कर्मों को भूली नहीं है और देवभूमिभूमि की महान जनता ने हमेशा के लिए कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखा दिया है