जी, हां आज यानी 20 मार्च 2023 को एमसीएक्स (MCX) पर दिन के कारोबार के दौरान Gold 60,065 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर जा पहुंचा। शेयर बाजार और दूसरे कमोडिटी में निवेशकों की भारी बिकवाली के बाद निवेशक अपनी गाढ़ी निवेशक को सुरक्षित करने के लिए सोने में निवेश कर रहे है। सोने में बढ़ती खरीदारी के चलते सोना नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
60,418 रुपये पर सोना
एमसीएक्स पर Gold सुबह 59,418 रुपये पर खुला था। लेकिन दिन बढ़ने के साथ सोना पहले 60,000 के पार गया फिर 60,418 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा। यानि आज के कारोबार में सोने के दामों में करीब 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल देखा जा रहा है। सोना ही नहीं बल्कि चांदी के दामों में भी तेजी देखी जा रही है। चांदी 69,000 रुपये किलो के पार जा पहुंचा है और फिलहाल 69,100 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है।
क्यों आया दामों में उछाल
अमेरिका में सिलिकन वैली बैंक और सिंग्नेचर बैंक के क्राइसिस के बाद दिग्गज स्विक इंवेस्टमेंट बैंक क्रडिट सुइस में भी संकट देखने को मिला। बैंकिंग क्राइसिस के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखी जा रही है जिसमें भारतीय बाजार भी शामिल है। निवेशक स्टॉक्स बेचकर सोना में निवेश बढ़ा रहे हैं।
सोना है सुरक्षित निवेश!
मौजूदा वैश्विक हालात के मद्देनजर Gold में निवेश को सबसे सुरक्षित माना जा रहा है। अमेरिका में बॉन्ड रेट गिर रहा है तो डॉलर इंडेक्स में भी गिरावट है। वहीं 22 मार्च को अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को लेकर फैसला लेने वाला है जिसमें एक चौथाई फीसदी ब्याज दरें में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में सिक्योरिटिज मार्केट से निवेशक बेचकर निकल सकते हैं तो सोना में निवेश को बढ़ा सकते हैं। इन उम्मीदों के चलते भी सोने के दामों में तेजी देखी जा रही है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस