स्लो इंटरनेट की समस्या आज के डिजिटल दौर में लगभग हर स्मार्टफोन यूजर के लिए आम हो चुकी है। खासकर जब आप सफर में हों, ट्रेन, बस या हाइवे पर हों, तब नेटवर्क बार-बार गायब हो जाता है। कई इलाकों में डेड जोन की वजह से न तो वेबसाइट खुलती है और न ही वीडियो या कॉल कनेक्ट हो पाती है।
इमरजेंसी के समय यह परेशानी और भी गंभीर हो जाती है। हालांकि राहत की बात यह है कि बिना किसी ऐप के, सिर्फ मोबाइल की सेटिंग्स में मौजूद दो आसान ट्रिक्स से इंटरनेट स्पीड को काफी हद तक बेहतर किया जा सकता है।
एयरप्लेन मोड ट्रिक से पाएं बेहतर नेटवर्क
स्मार्टफोन आसपास मौजूद मोबाइल टावर से सिग्नल पकड़ता है। सफर के दौरान कई बार फोन दूर या भीड़ वाले टावर से कनेक्ट हो जाता है, जिससे इंटरनेट स्पीड बेहद धीमी हो जाती है। इस स्थिति में फोन का एयरप्लेन मोड 10–15 सेकंड के लिए ऑन करें और फिर ऑफ कर दें। ऐसा करने से फोन दोबारा सबसे नजदीकी और मजबूत नेटवर्क टावर से कनेक्ट हो जाता है। कई यूजर्स को इससे तुरंत बेहतर सिग्नल और फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है।
Cache Clear करने से बढ़ेगी इंटरनेट स्पीड
जब आप किसी ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं, तो फोन में टेंपरेरी फाइल्स स्टोर होती हैं, जिन्हें कैश कहा जाता है। यह कैश शुरुआत में ऐप को जल्दी लोड करने में मदद करता है, लेकिन समय के साथ ज्यादा डेटा जमा हो जाने से फोन और इंटरनेट दोनों स्लो हो सकते हैं।
इससे बचने के लिए फोन की Settings > Apps > Storage > Clear Cache ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
कैश क्लियर करने से फोन का स्टोरेज फ्री होता है और खास ऐप्स की स्लो स्पीड की समस्या भी दूर हो जाती है।
इमरजेंसी में बेहद काम की ट्रिक्स
अगर किसी जरूरी वेबसाइट, बैंकिंग ऐप या मैप्स में इंटरनेट ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो ये दोनों ट्रिक्स तुरंत असर दिखा सकती हैं। खास बात यह है कि इन तरीकों में किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ती।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस





