नई दिल्ली, खबर संसार। BSNL ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार काम कर रही है। अब बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को फ्री (free) में सिम कार्ड देने का ऐलान किया है। आमतौपर BSNL का सिम कार्ड 20 रुपये की कीमत पर मिलता है।
बीएसएनएल प्रमोशनल ऑफर के तहत मुफ्त (free) में सिम कार्ड दे रही है। BSNL का यह ऑफर महज 15 दिनों के लिए ही है। BSNL फ्री (free) सिम ऑफर की शुरुआत 17 दिसंबर यानी कल से शुरू होगी। वहीं इस ऑफर का फायदा लेने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2021 रखी है। बता दें कि यह ऑफर सभी सर्किल में मौजूद है।