खबर संसार हल्द्वानी. ऑनलाइन टैक्स लेने वाला प्रदेश का पहला नगर निगम बना हल्द्वानी. नगर निगम सभागार में पत्रकार वार्ता करते नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने मीडिया को बताया एवं इस मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारी। इसके साथ ही उन्होंने बताया निगम क्षेत्र के भवनस्वामी घर बैठे भी अपने हाउस टैक्स की स्थिति ऑनलाइन जान सकेंगे लोगों को टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम कार्यालय तक जाने से मिलेगा छुटकारा बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं में डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी जमा हो सकेगा भवन कर.दगड़ू बैंणी ने 13 दिन में 1.30 लाख राजस्व जोड़ा
ऑनलाइन टैक्स लेने वाला प्रदेश का पहला नगर निगम बना हल्द्वानी
नए वार्डों में फड़ और ठेला कारोबारियों से तहबाजारी जमा करने के लिए नगर निगम ने दगड़ू बैंणी का गठन किया है। प्रेस वार्ता में नगर आयुक्त ने बताया कि 13 दिनों में दगड़ू बैंणी ने 1.30 लाख रुपये राजस्व जमा कर लिया है। उन्होंने बताया कि इनके माध्यम से नए वार्डों में काम कर रहे वेंडरों को भी चिह्नित किया जा रहा है. पाठको को जानकारी हेतु बताये चले कि नगर निगम अपने क्षेत्र के भवन स्वामियों से हर साल नियमानुसार भवन कर लेता है। अभी तक लोगों को इसके लिए निगम कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कभी-कभी समय पर टैक्स जमा नहीं होने पर जुर्माना भी अदा करना पड़ता है। अब इसके समाधान के लिए नगर निगम में दर्ज भवन स्वामी के मोबाइल नंबर पर वाट्सऐप के माध्यम से क्यूआर कोड भेजा जाएगा। इस क्यूआर कोड को स्कैन कर भवन स्वामी टैक्स का भुगतान कर सकेंगे। वहीं भवन स्वामी घर बैठे अपने टैक्स का ब्योरा देख सकेंगे.बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं में भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान की सुविधा मिलेगी.वार्ता के मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमाऊं समीर कुमार ओझा, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी मौजूद रहे।