खबर संसार, हलद्वानी। उत्तराखंड में आम जनमानस को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कमर कसने की तैयारी कर रहा है। इस दौरान पत्रकारों ने स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत से ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई सवाल किया। और स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने सभी सुझाव नोट किए। कार्यशाला करीब दो घंटे चली।
इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने आईईसी मीडिया कार्यशाला एवं स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जिससे कि स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की समस्याओं के निपटान के लिए मीडिया प्रतिनिधियों से तमाम परेशानियों का हल निकाला जा सके और कम्युनिकेशन गैप को कम किया जा सके।
मीडिया प्रतिनिधियों ने सुझाव भी दिए
इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में हालांकि कई सुझाव भी मिले।
वहीं कार्यशाला के प्रथम सत्र में प्रदेश भर के जनपदों से पहुंचे अधिकारीयों ने अपने अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य संबंधी कार्यों को मीडिया के सामने पेश भी किया इस मौके पर सीएमओ भागीरथी जोशी, एसटी एच के प्राचार्य डॉक्टर अरुण जोशी सहित तमाम स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस