हल्दवानी, खबर संसार। हल्द्वानी में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम पूरी तरह से लगी हुई है आज भी टीम ने तमाम मॉल्स (shopping mall) जैसे पंकज माहौल वॉकवे वी मार्ट विशाल तमाम जगहों के सैंपल ले रहे हैं।
अभी शाम तक और भी लेंगे एसीएमओ रश्मि पंत ने बताया कि तेजी से सैंपल लिए जा रहे हैं और जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है उनको प्राथमिकता के अनुसार तुरंत बताया जा रहा है कि वह तुरंत या तो ऐसी लेट हो जाए यह ज्यादा दिक्कत है तो हॉस्पिटल जाए।
खबर-संसार को बताया कि कि लोग सावधानी रखें मास्क लगाएं ज्यादा चीजों को छुए ना। उन्होंने कहा कि कोरोना तेजी से फैल रहा है इसमें कोई शक नहीं लोगों को इतिहास और सावधानी बरतनी चाहिए खासकर पॉजिटिव भाई लोगों से।