देहरादून खबर संसार। प्रेमी प्रेमिका ने आपसी सांठगांठ से नींद की गोलियां खिला विजया उर्फ विजयलक्ष्मी ने पति पंकज भट्ट को हमेशा के लिए सुला दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नथुवावाला वाला में जिम ट्रेनर के के साथ विजयलक्ष्मी का चक्कर चल रहा था पति को पता चल चुका था मेरा दोनों में झगड़ा होता रहता था।
रायपुर थाना अध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि 27 और 28 मई की रात प्रॉपर्टी कार गैराज कारोबारी पंकज भट्ट उम्र 42 साल निवासी राजेश्वरी एनक्लेव नथुआवाला रायपुर की मौत की सूचना मिली मौत के वक्त पंकज की पत्नी विजयलक्ष्मी घर पर थी रात में विजय लक्ष्मी ने सास को बताया कि पति बेसुध पड़ा है पंकज को अस्पताल ले कर ले जाया गया ।डॉक्टरों ने अस्पताल में पंकज को मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम में मौत की स्पष्ट वजह ना आने पर पंकज के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी का चक्कर जिम ट्रेनर दीपक के साथ चल रहा है। पुलिस ने तुरंत सीडीआर निकाली तो पता चला कि दीपक और विजयलक्ष्मी के बीच कई बार बात हुई वहीं से शक की सुई विजयलक्ष्मी और पंकज पर गई।
पंकज विजयलक्ष्मी की शादी 2006 में हुई थी उसकी एक बेटी है जो 8 साल की है बताया जाता है कि 2018 से विजयलक्ष्मी की जिम ट्रेनर से मुलाकात हुई वहीं से दोनों के बीच प्यार पनप गया।