खबर संसार देहरादून ।संवैधानिक संकट के चलते मै इस्तीफा दे रहा हूं तीरथ रावत का बड़ा बयान।त्राखंड से एक बार फिर बड़ी खबर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी सीएम रावत ने लिखा मैं इस्तीफा दे रहा हूं कल देहरादून में हो सकती है विधायक दल की बैठक।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि संवैधानिक संकट के चलते इस्तीफा दिया है सीएम रावत आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं सीएम के लिए 4 लोगों के नामों की चर्चा हो रही है जिसमें धन सिंह रावत का नाम भी रेस में शामिल है सतपाल महाराज भी शामिल है उसका सिंह धामी का नाम भी शामिल है। मदन कौशिक भी सीएम की रेस में बताया जा रहे हैं।
तीरथ सिंह रावत को 6 माह में विधायक बनना जरूरी था सीएम रावत आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं नरेंद्र ओमक पर्यवेक्षक बनकर देहरादून जाएंगे सीएम के लिए चार लोगों के नाम की चर्चा चल रही है जिसमें धन सिंह रावत सतपाल महाराज मदन कौशिक पुष्कर धामी। उत्तराखंड में पॉलीटिकल पारा चरम पर पहुंच गया है हड़कंप मचा हुआ है धड़ाधड़ फोन आ रहे हैं।