Sunday, October 6, 2024
HomeSportइंग्‍लैंड के 364 रन के जवाब में बांग्‍लादेश ने अभी तक 4...

इंग्‍लैंड के 364 रन के जवाब में बांग्‍लादेश ने अभी तक 4 व‍िकेट पर 84 रन बनाए

बांग्‍लादेश और इंग्‍लैंड के बीच आज वर्ल्‍ड कप का सातवां मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50.0 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 15.0 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। फिलहाल लिटन दास 59 और मुशफिकुर रहीम (W) 59 रन बनाकर खेल रहे हैं । इंग्लैंड की ओर से सैम करन गेंदबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश की मौजूदा रन रेट 5.4 है।

बांग्‍लादेश और इंग्‍लैंड के बीच आज वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023 Match Today) का सातवां मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 364 रन लगाए हैं। टीम की ओर से डेविड मलान ने 140 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जो रूट ने 82 रन जड़े।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 – जॉनी बेयरस्‍टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्‍तान), लियाम लिविंगस्‍टोन, सैम करन, क्रिस वोक्‍स, मार्क वुड, आदिल राश‍िद और रीस टॉपली।

बांग्‍लादेश की प्‍लेइंग 11 – लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्‍तान), मुश्फिकुर रहीम, तोहिद ह्दय, मेहदी हसन, तास्किन अहमद, शरीफुल इस्‍लाम और मुस्‍ताफिजुर रहमान।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.