Monday, December 2, 2024
HomeUttarakhandSainik Samman Yatra में 16 शहीदों के घर-आंगन से सैन्य धाम हेतु...

Sainik Samman Yatra में 16 शहीदों के घर-आंगन से सैन्य धाम हेतु मिटटी उठाई गई

हल्द्वानी, खबर संसार। सैनिक कल्याण विभाग (Sainik Samman Yatra) उत्तराखंड द्वारा पूरे राज्य में आयोजित सैनिक सम्मान यात्रा में शहीद सैनिकों के घरों से मिट्टी उठाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत प्रशासनिक, सैन्य अधिकारियों, पूर्व सैनिक, पुलिस और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सोमवार को 16 शहीदों के घर-आंगन से सैन्य धाम हेतु मिटटी उठाई गई।

इन शहीदों के घर से ली गई मिटटी

Sainik Samman Yatra सोमवार को शहीद सैनिक किशन राम बीजपुर चोरगलिया, शहीद सुबेदार कल्याण सिह लछमपुर कुंवरपुर, शहीद नायक दरपान सिह हिम्मतपुर कुंवरपुर, शहीद मेजर चन्द्र शेखर मिश्रा शौर्यचक्र शक्तिधाम नारीमैन चौराहा काठगोदाम, शहीद नायक दया किशन आवास विकास, शहीद मेजर भीम सिह कार्की कलावती कालोनी, शहीद हवलदार होशशियार सिह बसेडा बृजवासी कालोनी, शहीद सूबेदार मेजर धरम सिह मुखानी गोकुल धाम से मिटटी लिया गया।

इसे भी पढ़े-इन 3 चीजों से बनाएं (cold) सर्दी-जुखाम की दवाई, रातभर में खांसी हो जाएगी छुमंतर

वहीं शहीद ले0 हेमन्त सिह महर शौर्य चक्र शिवपुरम हरीनगर, शहीद सैनिक गोधन सिह नियर शिव मन्दिर हरिपुर नायक,शहीद नायक पवन कुमार पंत नरसिहतल्ला कमलुवागांजा, शहीद सैनिक किरन चन्द्र जोशी गुनीपुर धौना लामाचौड,शहीद ना0सूबेदार उमेद सिह पनीयाली कठघरिया, शहीद हवलदार तिलक चन्द्र महरा गांव कठघरिया,शहीद सैनिक धन सिह हिम्मतपुर मल्ला,शहीद सैनिक राम सिह सेना मेडल बिठौरिया न-1 के शहीदों के घरों से मिट्टी लेकर सैन्य धाम हल्द्वानी के लिए सैनिक सम्मान यात्रा रवाना हुई। (Sainik Samman Yatra)

मंगलवार को कोटाबाग एवं रामनगर ब्लाक के शहीद सैनिकों के घर-आंगन से सैन्य धाम हेतु मिटटी एकत्र की जायेगी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर सेनि. बीएस रौतेला, पार्षद गोविन्द सिह बडथी सहित पूर्व सैनिक और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। (Sainik Samman Yatra)

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.