हल्दवानी, खबर संसार। विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में आज क्वींस पब्लिक (Queens School) स्कूल हल्द्वानी में हैलो रेडियो (उत्तराखंड का अपना रेडियो स्टेशन) के द्वारा छात्र व छात्राओं को विश्व जल दिवस के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
छात्र व छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये
जल बचाओ के तहत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया गया। इस कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा पलक सनवाल कक्षा-8 को प्रथम व टीना कोरंगा कक्षा-8 को द्वितीय स्थान देकर मनोबल बढाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक तथा प्रिसिंपल तथा अध्यापकों ने भी अपने विचार व्यक्त कियें।