Tuesday, November 18, 2025
HomeInternationalजमीनी जंग में इजरायल की हिजबुल्लाह को बड़ी चोट, 250 लड़ाके मारे!

जमीनी जंग में इजरायल की हिजबुल्लाह को बड़ी चोट, 250 लड़ाके मारे!

जमीनी जंग में इजरायल की हिजबुल्लाह को बड़ी चोट, 250 लड़ाके मारे! जी, हां मिडिल ईस्ट में इस समय पूरी दुनिया की नजर ईरान और इजरायल पर है। ईरान के हमले के बाद दुनिया इस ताक के बैठी थी कि इजरायल कैसे बदला लेगा, लेकिन उससे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता यतुल्लाह खामेनेई ने इस्लामी देशों से एकजुट होने की अपील करते हुए इजरायल पर किए हमले को जायज ठहराया।

खामेनेई ने बीते 4 सालों में पहली बार जुमे की नमाज के दिन लोगों को संबोधित किया। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि अगर ईजरायल-ईरान के बीच युद्ध होता है तो इसका असर सिर्फ मिडिल ईस्ट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भारत के व्यापारिक संबंधों भी प्रभावित होगा।

अब तक इजरायल ने की ये कार्रवाई

इजरायल शुक्रवार रात से ही बेरूर एयरपोर्ट के पास बम बरसा रहा है। इससे पहले आईडीएफ ने लोगों को घर खाली करने की चेतावनी जारी की थी। यह लड़ाई लेबनान के सीमावर्ती इलाकों में चल रही है। इजरायली हमलों ने लेबनान के तीन अस्पतालों को भारी नुकसान हुआ, जिससे बाद से यहां इलाज नहीं हो रहा है।

आईडीएफ का दावा है कि दक्षिणी लेबनान में चार दिनों तक चली कार्रवाई में उन्होंने हिजबुल्लाह के 20 कमांडर सहित 250 लड़ाकों को मार गिराया गया है, जिनमें पांच बटालियन कमांडर, 10 कंपनी कमांडर और छह प्लाटून कमांडर थे। आईडीएफ ने कहा कि इस दौरान 2000 से अधिक मिलिट्री टारगेट्स को तबाह किया।

इजरायली सेना ने शनिवार को कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने रात भर दक्षिणी लेबनान की एक मस्जिद में हिजबुल्लाह के लड़ाकों पर हमला किया। आईडीएफ ने एक बयान में कहा, “सुरक्षाबलों ने खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी पर हिजबुल्लाह के आतंकवादियों पर हमला किया, जो दक्षिणी लेबनान में सलाह घंडौर अस्पताल से सटे एक मस्जिद के अंदर स्थित एक कमांड सेंटर के भीतर काम कर रहे थे।”

लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना ने कहा कि आईडीएफ की ओर दक्षिण बेरूत को खाली करने की चेतावनी के बाद भई वह यहां से नहीं जाएंगे। यूएनआईएफआईएल ने एक बयान में कहा कि इजरायली सेना ने लेबनान पर जमीनी आक्रमण शुरू करने के इरादे से उन्हें वहां से चलो जाने का अनुरोध किया।

नसरल्लाह का सार्वजनिक अंतिम संस्कार करना असंभव था

न्यूज एजेंसी एएफपी ने हिजबुल्लाह से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया कि हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ नसरल्लाह को शुक्रवार (04 अक्टूबर) को एक गुप्त जगह पर दफनाया गया है क्योंकि उन्हें डर था कि इजरायल इस बड़े अंतिम संस्कार को निशाना बना सकता है। सूत्र ने बताया कि सार्वजनिक अंतिम संस्कार करना असंभव था।

इजरायली हमले में हमास की लड़ाकू ब्रिगेड अल-कसाम के कमांडर सईद अताल्लाह की मौत हो गई। आईडीएफ ने उत्तरी लेबनान के शहर त्रिपोली में फलस्तीनी शरणार्थी कैंप पर हमला किया था, जिसमें सईद अताल्लाह, उसकी पत्नी और दो छोटी बेटियों की मौत हो गई।

संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत फ्रांसेस्का अल्बानीज ने कहा, “फिलिस्तीन और लेबनान प्रभावी रूप से ऐसे स्थान बन गए हैं जहां इजरायली सेना की नजर में कोई नागरिक नहीं रहता है। उन्हें लगता है कि यहां सभी पुरुष, महिलाएं और बच्चे मरने लायक हैं।”

ईरान के सर्वोच्च नेता यतुल्लाह खामेनेई ने 4 साल बाद जुमे की नमाज़ के दिन दिए भाषण में अपनी ताकत दिखाई। खामेनेई ने कहा कि उनकी सेना ने जो इजरायल पर हमला किया वो उसके अपराधों की कम से कम सजा थी। इस दौरान उन्होंने जरूरत पड़ने पर दोबारा हमला करने की भी बात कही।

हिजबुल्लाह ने कहा कि इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान के शहर ओदैसेह में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही है, जिस वजह से दोनों में झड़पें जारी है। इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के खियाम शहर और काफर किला के बाहरी इलाकों में बम बरसाए हैं। अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को यमन के हौथी-नियंत्रित क्षेत्रों में 15 हौथी ठिकानों पर हमले किए।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.