Friday, June 13, 2025
HomeUttarakhandकिच्छा बना बदमाशों का अखाडा गोली चलाना आम बात -वीडियो कैद

किच्छा बना बदमाशों का अखाडा गोली चलाना आम बात -वीडियो कैद

खबर संसार किच्छा -दिलीप अरोरा.किच्छा बना बदमाशों का अखाडा गोली चलाना आम बात -वीडियो कैद. जी हा कल देर रात किच्छा विधान सभा के सुनहरी वार्ड 11 मे कुछ लोगो द्वारा भाजपा नेता के भतीजे पर राठौर मेडिकल स्वामी व उनके रिश्तेदारो पर य पथरबाजी और फायरिंग कर दी।जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया।

किच्छा बना बदमाशों का अखाडा गोली चलाना आम बात -वीडियो कैद

विडिओ भी देखे

इस पर भाजपा नेता ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीकांत राठौर ने अपने समर्थको के साथ किच्छा कोतवाली पहुंच हमलावर गोली चलाने वालो की गिरफ़्तारी की मांग की और वह धरने पर बैठ गये।इसके बाद सीओ भी वहा पहुचे और उनको समझाने का प्रयास किया।सुबह इसमें एक नया मोड़ आ गया जहाँ पहले भाजपा नेता का गुस्सा इस बात पर था की दोषियों पर पुलिस ने समय रहते कार्यवाही नहीं की तो अब नये मोड़ पर उनका गुस्सा इस बात पर और बढ़ गया भाजपा नेता ने कहा की हम रात को जब धरने और बैठे थे तभी कोतवाल के सामने पुलिस ने लाठीचार्ज कर महिलाओ बुजुर्गो को धक्के देकर निकाल दिया।

अब नये मोड़ पर उनका गुस्सा इस बात पर और बढ़ गया

इस पर भाजपा नेता सुबह कोतवाली के सामने पार्क मे धरने पर बैठ गये जहाँ उन्हें भाजपा के कई नेताओं जैसे दिनेश भाटिया, प्रहलाद खुराना, मंडी समिति अध्यक्ष कमलेन्द्र सेमवाल,मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, राजीव सक्सेना, भाजपा मे आये नये नेता संजीव सक्सेना, आदि नेतागणों ने धरना स्थल पहुंच कर श्रीकांत राठौर से बात कर पूरा घटनाक्रम जाना और भाजपा जिला अध्यक्ष जिंदल और अन्य बड़े भाजपा नेताओं को इस घटना क्रम से अवगत करवाया। और मामले को गंभीरता से लेने को कहा साथ ही किच्छा कोतवाल को हटाने की एक सुर मे बात कही।

 

कोतवाल के ट्रांसफर होने तक धरने पर बैठूंगा -भाजपा नेता* 

भाजपा नेता श्रीकांत राठौर आज कोतवाली के सामने अम्बेडकर पार्क मे ही समर्थको के साथ धरने पर बैठ गये हैं और उन्होंने किच्छा कोतवाल पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा की जिन लोगो ने रात को मेरे भतीजे पर और अन्य पर हमला किया हैं उनके विरुद्ध पहले से ही कई मुक़दमे हैं और हमला करने पूर्व उन्होंने भतीजे को जान से मारने की धमकी दी थी जिस पर किच्छा कोतवाली को एक शिकायत पत्र देते हुए धमकी देने वालो पर कार्यवाही की मांग की थी उन्होंने कहा की इसके बावजूद किच्छा कोतवाल ने कोई एकशन नहीं लिया नतीजन उन लोगो ने खुलेआम हथियार लहराये और गोलिया चलाई जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं और सभी अस्पताल मे भर्ती हैं और उनका मेडिकल हो चुका हैं। उसके बाद भी अभी तक उन लोगो की गिरफ़्तारी नहीं हो पायी हैं।

धरने पर बैठे लोगो पर पुलिस लाठीचार्ज गलत -राठौर*

भाजपा नेता ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राठौर ने कहा की जब हम धरने पर बैठे थे उसके बाद मुझे सीओ साहब ने बुला लिए था और समझाया। इसके बाद ही शांति तरीके से धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता जिसमे महिलाये और बुजुर्ग भी शामिल हैं उन पर लाठिया चलाई हैं जो निंदनीय हैं।भाजपा सरकार मे भी हम न्याय के लिए लाठिया खाएंगे और कांग्रेस के समय मे भी तो हमारा वजूद क्या हैं हम कार्यकर्ता बारिश मे मिट्टी मे कीचड मे घर घर जाकर पार्टी के लिए वोट मांगते हैं तो पार्टी भी हमारी सुने और न्याय दिलाये।

फायरिंग करने वालो की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी हैं -सीओ* 

सीओ ने इस पूरे प्रकरण पर कहा की अभी तक एक ही पीड़ित पक्ष सामने आया हैं और उनकी जो तहरीर थी पहले वाली उस पर मुकदमा लिखा गया हैं। और बाद की तहरीर नहीं आयी हैं जिसमे फायरिंग की बात की गयी हैं।फिलहाल टीम गठित कर उसको रवाना कर दिया गया जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके।बाकि जाँच की जायेगी और जो भी गलत हैं उस पर कार्यवाही होंगी।रात को सीओ ने यह बताया।

एसपी सिटी ने उचित कार्यवाही का दिया भरोसा* 

उधम सिंह नगर किच्छा क्षेत्र एसपी सिटी एसपी क्राइम उत्तम सिंह गिल ने किच्छा पहुंच धरने पर बैठे भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीकांत राठौर से मिले और उनकी पूरी बात सुनी इस पर राठौर ने कल शाम से सुबह तक का पूरा घटना क्रम एसपी सिटी को बताया साथ ही लाठीचार्ज की वीडियो भी दिखाई। इस भाजपा के तमाम नेताओं ने कहा की कोतवाल साहब किसी विशेष के दबाव मे काम कर रहे हैं और जनता के लिए वह गंभीर नहीं हैं जिस वजह से अपराध बढ़ रहे हैं। हम सब चाहते हैं की इनको यहां से हटा कर अन्य को भेजा जाये।जिस पर एसपी सिटी गिल ने कहा की उचित कार्यवाही की जायेगी और जाँच भी होंगी।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.