हल्दवानी, खबर संसार। कुमार होम्यो चैम्बर के नवनिर्मित होम्योपैथिक स्टोर का भव्य शुभारंभ श्रीमती रेखा शर्मा ने फीटाकाट कर किया। स्टोर केे संचालक पुष्कर शर्मा ने खबर संसार को बताया कि इस स्टोर में जर्मन दवाइयों की समस्त रेंज उपलब्ध है।
जिसमें पथरी, जोड़ो के दर्द, स्किन, हेयर, आंखों व लेडीज संबंधित तमाम तरह की दवा उपलब्ध हैं पुष्कर शर्मा ने बताया कि जुखाम बुखार खांसी सहित तमाम तरह की दवाइयां उपलब्ध है।
साथ ही कॉस्मेटिक रेंज की पूरी रेंज उपलब्ध है। होमोयोपैथिक इलाज की खास बात यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है जर्मन मेड की सिनेरिया ज़बरदस्त दवा है आंखों कि।
इस अवसर पर डाक्टर एस के शर्मा, के के पाण्डये, डाक्टरेक्टर आम्रपाली, मनोज आर्य सम्पादक संसार सहित अन्य लोग मौजूूूद रहे।