मनोज कुमार आर्य को चुने मेयर हल्द्वानी के सारे गड्ढे भरवा देंगे जी, हां हल्द्वानी निकाय चुनाव में सड़क भी प्रमुख मुद्दा है। शहरवासियों का कहना है कि विभागों में तालमेल नहीं होने सड़कों को लाइन बिछाने के नाम पर खोद दिया जाता है जो जनता के पैसे की बर्बादी है। बदहाल सड़कों पर चलकर चोटिल होना जनता की नियती बन चुका है। लोगों का कहना है कि हमें ऐसा नेता चाहिए तो उच्च गुणवत्ता की सड़कें बनवाने के साथ रोड का नेटवर्क मजबूत कर सके।
तो वहीं जनता से मेयर पद के प्रत्याशी मनोज कुमार आर्य ने कहा की आप हमें चुनें हम हल्द्वानी के सारे गड्ढे भरवा देंगे।बता दें की नगर निगम क्षेत्र में 1020 किलोमीटर सड़क है। इसमें से लोनिवि के पास 120 किलोमीटर और नगर निगम के पास 900 किलोमीटर सड़क का जिम्मा है। लोक निर्माण विभाग की सड़क काफी हद तक बेहतर हैं लेकिन नगर निगम की 300 किलोमीटर सड़कें चलने लायक नहीं है।
नगर निगम की हर तीसरी सड़क खराब
400 किलोमीटर सड़क अपनी आयु पूरी कर चुकी हैं। ये हम नहीं नगर निगम के आंकड़े बता रहे हैं। इस हिसाब से नगर निगम की हर तीसरी सड़क खराब है। शहर के जोशी विहार, गौजाजाली, हल्द्वानी तल्ली, बनभूलपुरा, राजपुरा, लाइन नंबर एक आदि क्षेत्रों में सीवर और पेयजल के नाम पर सड़क को खोदा गया था। इसके बाद गड्ढे तक भरे नहीं गए थे।
पॉश इलाके में शामिल सुभाषनगर, गुरुनानकपुरा सहित कई क्षेत्रों में सीवर, पेयजल लाइन बिछाने के लिए कार्यदायी संस्था ने सड़क को खोदा था। इसके बाद यहां पैच वर्क किया गया। पैर्च वर्क वाले स्थान पर सड़क पूरी तरह बैठ गई है। इससे वाहन चलाने में दिक्कत हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है नियमानुसार कार्यदायी संस्था को पानी डालकर इसे रोलर से दबाना चाहिए था। इसके बाद पैच वर्क होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
सड़कें तो खोद दी लेकिन सहीं करने की याद नहीं : मनोज कुमार आर्य
निर्दलीय मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार आर्य ने कहा कि हल्द्वानी की 30 प्रतिशत सड़कें खराब हैं। गैस पाइपालाइन के लिए खोदी सड़कें कई जगह सही नहीं हुई है। हद तो यह है कि इन गैस पाइपलाइन में तीन साल बाद भी गैस नहीं आई है। भाजपा 10 साल से विकास का ढोल पीट रही है, लेकिन निगम क्षेत्र में कहीं विकास दिखाई नहीं देता है। पेयजल लाइन जो बिछ रही हैं, उसमें पानी कहा से लाया जाएगा। इस पर निगम के पास कोई योजना नहीं है।
यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप