Thursday, June 12, 2025
HomeSportIPL 2025 में बेंगलुरु और राजस्थान के बीच मैच आज, जानें प्लेइंग...

IPL 2025 में बेंगलुरु और राजस्थान के बीच मैच आज, जानें प्लेइंग इलेवन

आज आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस सीजन अभी तक आरसीबी का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं राजस्थान इस सीजन फिसड्डी साबित हो रही है। टीम सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है।

आईपीएल 2025 में अब तक आरसीबी ने 8 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को पांच मैचों में जीत मिली है। वहीं तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम का नेट रन रेट +0।472 का है। अंक तालिका में आरसीबी चौथे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वो आठ मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीती है। 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है।

एम चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम गेंदबाजों का कब्रिस्तान माना जाता है। यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है। हालांकि, आरसीबी लगातार इस मैदान पर हार रही है। ओस का इतना प्रभाव नहीं रहने वाला है। फिर भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है, क्योंकि यहां कोई भी टोटल डिफेंड करना आसान नहीं होता है।

हेड टू हेड में कौन आगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। आईपीएल में आरसीबी ने राजस्थान को 16 बार शिकस्त दी है। वहीं राजस्थान ने बेंगलुरु को 14 बार पटखनी दी है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला है। लगभग एक हफ्ते पहले आरसीबी ने राजस्थान को जयपुर में मात दी थी।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड

इन्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.