खड़गपुर, खबर संसार। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में शनिवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता (Mamta) बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान उन्होंने ममता (Mamta) पर केंद्र की योजनाएं लागू न करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में सिर्फ एक ही उद्योग चलता है और वह है माफिया उद्योग। उन्होंने ममता बनर्जी (Mamta) के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भी हमला किया और कहा कि बंगाल में भाइपो से गुजरे बिना कुछ नहीं हो सकता। बता दें कि भाइपो भतीजे को कहते हैं।
पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में शनिवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता (Mamta) बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।
ममता ने गरीबोंं घर नहीं बनने दिया
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी (Mamta) पर अटैक करते हुए यह भी कहा कि उन्होंने राज्य में गरीबों का घर नहीं बनने दिया। उन्हें लगता है कि इसका क्रेडिट पीएम मोदी को मिलेगा। पीएम ने यह कहा पश्चिम बंगाल में अलग तरह का सिंगल विंडो सिस्टम है। बंगाल में सिंगल विंडो सिस्टम है… भाईपो विंडो। पश्चिम बंगाल में इस विंडो से गुजरे बिना कुछ नहीं हो सकता।
इसे भी पढ़े-Chief Minister का माफीनामा मजबूरी या मंजूरी?
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में 130 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। पीएम मोदी ने इस दौरान बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष की भी तारीफ की और कहा कि वह बीजेपी को जीत दिलाने के लिए काफी समय से काम कर रहे हैं, उनकी हत्या की कोशिश हुई लेकिन वह रुके नहीं। वह दीदी की धमकियों से डरे नहीं।