Monday, September 16, 2024
HomeCrimeजेसीओ बताकर ठगता था नटवरलाल

जेसीओ बताकर ठगता था नटवरलाल

खबर संसार रामनगर। जे0सी0ओ0 बनकर ठगी करने वाला नटवर लाल गिरफ्तार।थाना हाजा पर दिनांक 28/01/2021 को वादी केशव विश्वकर्मा पुत्र श्री राम स्वरूप विश्वकर्मा नि0 ग्राम गांधीनगर मालधनचौड़ कोतवाली रामनगर, नैनीताल ने तहरीर दी कि प्रतिवादी उज्जवल गश्वामी पुत्र श्री मदन गोश्वामी नि0 कैलाश गली खड़खड़ी हरिद्वार ने स्वयं को आई.बी. में जे0सी0ओ0 बताकर वादी को आई0बी0 में जे0आई0ओ0-2 के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुल 6 लाख 35 हजार 9 सौ रूपये ठग लिये है उक्त तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0एफ.आई.आर.न. 71/21 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया ।

उक्त अभियोग की विवेचना उ0नि0 जगवीर सिंह द्वारा की गयी तो प्रकाश में आया कि उज्जवल गोश्वामी उपरोक्त द्वारा स्वयं को आई.बी.में जे0सी0ओ बताया जाता है तथा बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता है इसके लिये वह फर्जी सलेक्शन लिस्ट, फर्जी नियुक्ति प्रमाण-पत्र आदि देकर बेरोजगार युवकों का विश्वास जीतकर उनसे ठगी करता है । जिसके आधार पर अभियोग में धारा 468/471 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । इसने देहरादून, हरिद्वार आदि जिलों में भी बेरोजगार युवकों से इस प्रकार की ठगी की है । जिसके विरूद्ध देहरादून के थाना पटेलनगर में FIR NO 393/20 U/S 420/406/506 IPC तथा जनपद हरिद्वार के थाना कनखल में FIR NO 12/20 U/S 419/42/506 IPC पंजीकृत है ।

मामले को धारा 420/468/471 भादवि में अभियुक्त उज्जवल गोश्वामी उपरोक्त को ऋषिकुल मैदान के पास हरिद्वार से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।अभियुक्त उज्जवल उपरोक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वादी से धोखाधड़ी कर प्राप्त किये गये रूपयों में शेष 20,000/- घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम तथा एक ए0टी0एम बरामद किया गया ।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.