खबर संसार देहरादून ।अब आप सीएम के इन तीन सलाहकार को भी बता सकते अपनी समस्या जी हा आज ही नियुक किए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने 3 नए जनसंपर्क अधिकारी यानी 3 पीआरओ ।दो सप्ताह बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कार्यालय में 3 जनसंपर्क अधिकारी की परमिशन दे दी है।
जिसमे राजेश सेठी,मुलायम सिंह रावत और सत्यपाल सिंह है। इस बात के आदेश कार्मिक विभाग के सचिव भूपाल सिंह मनराल के आदेश से जारी किए है की जब तक सीएम चाहे इनकी नियुक्ति 28 फरवरी 2022 या उससे पहले सीएम चाहे तो रद्द कर सकते है।
इससे पूर्व आज शासन से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने तीन जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किए हैं मुख्यमंत्री के नए जनसंपर्क अधिकारी में राजेश सेठी मुलायम सिंह रावत और सत्यपाल सिंह को नया जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है सचिव भोपाल सिंह मनराल की ओर से आदेश जारी करते हुए इन जनसंपर्क के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। निशित रूप से काम में इससे तेजी आयेंगी।