हल्दवानी, खबर संसार। किसान संयुक्त मोर्चा ने 21 मार्च रविवार को प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति कालाढूंगी, हल्द्वानी, चोरगलिया, बैलपढ़ाव, क्षेत्र में नुक्कड़ सभा कर किसान पंचायत (Kisan Panchayat) में भागीदारी का आह्वान किया।
इस किसान पंचायत (Kisan Panchayat) में सरकार व संयुक्त किसान मोर्चा की वार्ता कमिटी के सदस्य राजेन्द्र सिंह (KKU पंजाब), युवा संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक कमांडो रामेश्वर श्योरान तथा भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के युवा नेता दिगम्बर सिंह व भाकियू (दकौंडा) के हरनेक सिंह ने शामिल होने की सहमति प्रदान की है।
इसे भी पढ़े- Mahila ने मारपीट व कपड़े फाड़नेे का लगाया आरोप
इस किसान पंचायत (Kisan Panchayat) में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने तथा एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने के साथ जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से इंसानों, फसलों व मवेशियों की सुरक्षा, वन ग्राम गोट व खत्ते वासियों को भूमि पर, मालिकाना अधिकार दिए जाने तथा किसानों कर्ज (एनपीए)माफ किये जाने के मुद्दे भी जोर-शोर से उठाये जायेंगे।
जनसंपर्क किया
किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती ने प्रेस को बयान जारी कर बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित की जा रही इस किसान पंचायत (Kisan Panchayat) को सफल बनाने के लिए रामनगर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जनसंपर्क किया जा रहा है।
इस दौरान ललित उप्रेती, गोपाल लोदियाल, राजेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, महेश जोशी, रंजीत सिंह, मुनीष कुमार आदि प्रचार में शामिल रहे।