हल्द्वानी, खबर संसार। शहर की एक Mahila ने कुछ लोगों पर परिवारजनों के साथ मारपीट व महिलाओं के कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस कप्तान से कार्यवाही की मांग की। तो वही पुलिस ने तत्परता दिखातेे हुए मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस ने शुरू की कार्यवाही
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथीखाल निवासी मीना मिश्रा पत्नी विपिन मिश्रा का कहना है कि बीती शाम सतवीर सिंह सिरोही पुत्र कुंवर सिंह अपने भाई, पुत्र व भतीजों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आया और उस पर हमला कर दिया। इस बीच जब उसका पुत्र राहुल, जतिन, भतीजे विवेक, सचिन बीच-बचाव को आये तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
इसे भी पढ़े- मरियम नवाज को खत्म करना चाहती है पाकिस्तानी सेना-Nawaz
Mahila ने आरोप लगाया कि उसके व उसकी देवरानियों के कपड़े भी फाड़ दिये गये। आरोपियों के नाम अशोक सिरोही, शैलेन्द्र सिरोही, कपिल सिरोही, अन्शुमान सिरोही, उज्वल सिरोही, भानु सिरोही के अलावा उनका ड्राइवर बताये जा रहे हैं। महिला (Mahila) की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आराेपियों को पकड़ लिया जाएगा।