खबर संसार हल्द्वानी.5जून यानि पर्यावरण दिवस धूम धाम से मनाया गया.इसी क्रम में आज आज एम बी राज पी० जी० कॉलेज, हल्द्वानी के भूगोल विभाग में पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती शीर्षक से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
भूगोल विभाग में पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती शीर्षक से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
जिसमें भूगोलवेत्ताओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० एन० एस० रामकोटी द्वारा की गई। कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर वी० आर० पंत (विभागाध्यक्ष) द्वारा कार्यशाला आया एवं अतिथि वक्ता का स्वागत किया गया तथा स्वागत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला की संयोजिका डाँ० पुष्पा पंत रही। कार्यशाला में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक भी सम्मिलित हुए जिनमें मुख्यतः प्रोफेसर सीएस नेगी प्रोफेसर महेश कुमार प्रोफेसर दीपा गोबाड़ी, डॉ० सुधीर नैनवाल, डॉ० सुभाष वर्मा (प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सितारगंज) तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि वक्ता प्रोफेसर एस० के० बंसल (भूगोल विभाग, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक) द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया तथा प्रतिदिन की दिनचर्या में पर्यावरण को कैसे संरक्षित किया जा सकता है, पर विस्तार से विचार व्यक्त किए गए तथा कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगो को पर्यावरण संरक्षण शपथ भी दिलवाई गयी। प्राचार्य डॉ एस० एन० बनकोटी द्वारा अपने अनुभव से छात्रों को अवगत कराया कार्यक्रम में चार्ट तथा निबंध प्रतियोगिता के अन्तर्गत रिया पंत, लायवा, दीक्षा आर्य, अंकिता ब्यीये, पंकज भट्ट तथा नमन आर्या को पुरस्कार वितरित किये गये तथा महाविद्यालय के बरिसर में वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० एस० एन० तथा धन्यवाद डॉ० ममता मिश्रा द्वारा किया या कार्यक्रम में भूगोल विभाग के शोध छात्र डॉ सुशील कुमार, हरिमोहन भंडारी, रवि काश, सर्वज्ञ, अंजली शुक्ला तथा देवेश पंत तथा विभागीय सहयोगी ललिता जोशी, नवीन तथा सपना गुंज्याल भी उपस्थित रहे।