हल्द्वानी खबर संसार। सीआरपी एफ जवान के साथ ऑनलाइन ठंगी भाई ने कराई एफआईआर जी हांहल्द्वानी टीपी नगर का मामला है भाई ने आज कोतवाली में कराई एफआईआर। एफआईआर वीरेंद्र पांडे पुत्र गिरीश पांडे निवासी देवलचोर हल्द्वानी ने कोतवाली में कराई।पुलिस ने मामला 420 आईपीसी 66 d में मामला दर्ज किया है पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताते चले कि सीआरपीएफ के जवान को 1 लाख की चपेट लगी है।
ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को ठगी से बचाया जाए और रकम वापसी के लिए जिले में हेल्पलाइन नंबर 155260 जारी हुआ है। लेकिन फिर भी ठगी के मामले नहीं रुक रहे। पिछले दिनों आठ लाख की ठगी हो चुकी है।नया मामले में सीआरपीएफ में तैनात जवान के साथ ठगी हुई है। उनके भाई ने गूगल में कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया था। इसके बाद जवान के बैंक खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए गए। ठगी का अहसास होने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
युवक ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया। उसने समस्या का हल खोजने के लिए कई अहम जानकारी मांगी और युवक ने अपने भाई के खाते की जानकारी दे दी। पीडित के भाई महाराष्ट्र में तैनात सीआरपीएफ जवान हैं। उनका ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी स्थित बैंक में खाता है। इसके बाद ठग ने सीआरपीएफ जवान को फोन किया।सीआरपीएफ जवान ठग के झांसे में आ गए क्योंकि उनके भाई ने ठग को महत्वपूर्ण जानकारी दे दी थी। इसके बाद जवान ने ठग को ओटीपी बता दिए। ठग के कहने पर जवान ने अपने फोन पर पिक सपोर्ट ऐप भी डाउनलोड कर दिया। एप डाउनलोड करने के बाद पीड़ित के खाते से चार बार में एक लाख रुपये कटने का संदेश आया।