Sunday, October 6, 2024
HomeUttarakhandराज्य के सभी सरकारी अर्ध सरकारी प्राइवेट कक्षा 1 से 12 तक...

राज्य के सभी सरकारी अर्ध सरकारी प्राइवेट कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद रखने के आदेश

ख़बर संसार देहरादून. राज्य के सभी सरकारी अर्ध सरकारी प्राइवेट कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए है भारी बारिश के कारण. पाठकों को बताए चले कल से बारिश लगातर जारी है और खबर लिखे जाने तक भी लगातर बनी हुई है सूत्रों अनुसर सैकड़ों जगह नुकसान हुआ है जिसका आंकलन किया जा रहा है फ़िलहाल सभी जगह से सूचनाएं एकत्र कर डाटा जुटाया जा रहा है दूसरी तरफ कहा जा रहा है इस बारिश से किसानों को फायदा मिलें हालाकि अत्यधिक बारिश नुकसान भी पहुंचा सकती है कई जगह पेड़ो के गिरने की भी सूचना मिली है जिससे यातायात पर असर पड़ा है सभी जिले के डीएम एसएसपी ने जनता से अपील करी है कि बेवजह यात्रा से बचे एक दो दिन.

राज्य के सभी सरकारी अर्ध सरकारी प्राइवेट कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद रखने के आदेश

उत्तराखंड में बुधवार रात और गुरुवार को भारी बारिश होने के चलते 151 मार्ग बाधित हो गए। कई नदी-नाले उफान पर आ गए.कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटे से जारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. काशीपुर में बारिश के दौरान दीवार गिरने से करीब 15 लोग घायल हो गए. अल्मोड़ा की इंदिरा बस्ती में रहने वाले 12 परिवारों को बारिश के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने शिफ्ट कर दिया है. सिर्फ कुमाऊं मंडल में बारिश के दौरान पेड़ गिरने, सड़कों पर पत्थर और मलबा आने से 60 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं, जिससे लोगों के साथ वाहन चालकों को परेशानी हुई। मैदानी इलाकों में कई जगह जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा.

काशीपुर में बारिश के दौरान दीवार गिरने से करीब 15 लोग घायल

पूर्णागिरि-ककराली गेट हाईवे बंद : पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रही है. चम्पावत में स्वाला के पास सुबह 7 बजे के करीब हाईवे बंद हो गया, जो सुबह 10 बजे खुला। यहां भी एक मकान क्षतिग्रस्त हो गर्या. चम्पावत में पिथौरागढ़-टनकपुर राजमार्ग और पूर्णागिरि-ककराली गेट हाईवे बंद है.भारी बारिश से नैनीताल हल्द्वानी और तराई में में पारा गिरा. नैनीताल में तेज हवाओं के चलते नंदा-सुनंदा महोत्सव में कई दुकानों की छत गिरने के साथ ही मुख्य प्रवेश द्वार भी गिर गया। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि धनगढ़ी नाला सहित आधा दर्जन रपटों में अलर्ट किया गया है। नैनीताल में भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर पत्थर गिरने से दो कारें दब गईं, वहीं बेतालघाट के मल्लाकोट में घर की दीवार गिर गई.

भारी बारिश से नैनीताल हल्द्वानी और तराई का पारा तक गिरा

राज्य में भारी बारिश का सर्वाधिक असर सड़कों और राहगीरों पर पड़ रहा है. बरसात के चलते गुरुवार को 150 से ज्यादा सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वालों के साथ ही तीर्थयात्रियों व वाहन चालकों को परेशानी हुई. मैदानी इलाकों में कई जगह लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा. उधर, चमोली के ब्लॉक दशोली में लासी-सरतोली सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने से दर्जनों गांवों की 10 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित है।लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में बुधवार देर शाम तक 110 सड़कें बंद थीं. गुरुवार को 51 और सड़कें बंद हो गईं। इनमें से कुछ पर यातायात सुचारु कर दिया गया। इस के बाद भी गुरुवार देर शाम तक 151 सड़कें बाधित थीं। लोनिवि के एचओडी डीके यादव ने बताया, इनमें एक एनएच जबकि 14 राज्य मार्ग शामिल हैं.

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.