खबर संसार, पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के इस जिले के लोग helicopter से जाएंगे वोट डालने, उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। ऐसे सभी राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश में लगी हुई हैं। 14 फरवरी को उत्तराखंड में 70 सीटों पर वोटिंग होनी है। इस बार BRO ने पहाड़ के दुर्गम और बर्फीले क्षेत्रों में रहने वाले वोटरों के लिए सराहनीय कदम उठाते हुए helicopter से वोट डालने की सुविधा देने का एलान किया है। उत्तराखंड में कुल 81 लाख 43 हजार 922 वोटर्स हैं।
ये भी पढें- रेस्टोरेंट में प्रेमी जोड़ों के लिए 300 रूपये में एक घंटे के लिए केबिन, पुलिस ने मारा छापा
helicopter वोट डालने की सुविधा
बताते चलें कि इन दिनों कि भारत-चीन सीमा पर बन रही सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। वहां करीब 100 मजूदर काम में लगे हुए हैं साथ ही भारी बर्फबारी के चलते बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (BRO) helicopter से वोट डालने की सुविधा देगा। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि उनकी कोशिश हर श्रमिक को मतदान केंद्र तक पहुंचाने की है।
बर्फबारी के चलते रास्ते बंद
इन दिनों पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में मिलम-लास्पा में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य में बड़ी संख्या में मजदूर लगे हुए हैं। मुनस्यारी से करीब 54 किमी दूर लास्पा में 6 फीट से अधिक हिमपात हुआ है। 14 फरवरी को मतदान के दिन तक बर्फ से ढके पैदल मार्गों के खुलने के कोई आसार नहीं हैं। 20 से 30 किलोमीटर तक रास्तों में कई जगह बर्फ जमी हुई है। ऐसे में पैदल आवाजाही भी बेहद मुश्किल है। इन हालातों को देखते हुए बीआरओ ने मजूदरों को helicopter से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने का फैसला किया है। इससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल है।