खबर संसार नई दिल्ली।पीएम हुए पैनिक,विपक्ष को दिया बड़ा मुद्दा,बोले राहुल। बीस हजार करोड़ अडानी की कंपनी में कहा से किसका आया? ये पूछने वाला था।सदस्यता तो ध्यान भटकाने के लिए,जी हा आज प्रेसवार्ता में पत्रकारों के समक्ष राहुल गांधी ने कहा,20 हजार करोड़ रुपया कहा से आया अडानी के पास,ये पूछने वाला था कि मेरी आवाज को संसद में गूंजने से रोकना और ध्यान भटकाने के लिए सदस्यता की बात आई! लेकिन मुझे परवाह है ना कोई फर्क जनता की बात रखता रहा हु उठाता रहूंगा चाहे फिर संसद में या बाहर।
पीएम हुए पैनिक,विपक्ष को दिया बड़ा मुद्दा,बोले राहुल
उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी पैनिक में है मेरे इस सवाल से। और विपक्ष को उन्होंने बड़ा मुद्दा दिया है। मैं सावरकर नही गांधी हूं और गांधी कभी माफी नहीं मांगा करता। आखिर भ्रष्ट व्यक्ति को क्यों बचाने का प्रयास किया जा रहा। मुझे सांसद में बोलने से रोका गया। उन्होंने कहा आखिर मोदी क्यों अडानी को प्रोटेक्ट कर रहे हो?
इससे पूर्व राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा ये बीस हजार करोड़ किसी ने इन्वेस्ट किए, ये पैसा अडानी का नहीं है तो किसका है? मैंने पार्लियामेंट में प्रूफ के साथ बोला।उन्होंने कहा स्पीकर को लिखे थे लेटर। राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी और अडानी का रिश्ता पुराना है. मैंने दोनों की फोटो भी दिखाई. मैंने अपनी स्पीच को Expunge किए जाने को लेकर स्पीकर को चिट्ठी लिखी. मेरे बारे में मंत्रियों ने झूठ बोला. मैंने विदेशी ताकतों से कोई मदद नहीं ली है. मैंने स्पीकर को 2 चिट्ठी लिखी, उसका जवाब नहीं आया. मैं स्पीकर साहब से मिला।कोई