हल्द्वानी खबर संसार। आज शहर के स्पा सेंटरों (spa centers) में पुलिस ने छापेमारी की। लंबे समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी। इन स्पा सेंटर (spa centers) में गलत व अवैध काम हो रहेे है।
दो दिन पहले एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने अलग-अलग अपराध का क्लासिफिकेशन किया था। और आज काठगोदाम पुलिस ने इस पर कार्यवाही की बताया जा रहा है कि पुलिस को कई अनियमितताएं इस दौरान मिली।
छापेमारी के दौरान झड़प भी हुुई
आज छापेमारी के दौरान एक जगह हल्की-फुल्की झड़प भी हुई। एक स्पा सेंटर (spa centers) के 3 पुरुष और 9 महिलाओ से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि लंबे समय बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल सक्रिय हुई और टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
सूत्रों अनुसार स्पा सेंटर में मिली भारी अनियमितताएं। पुलिस की कार्रवाई से अन्य स्पा सेंटर में भी मची हड़कंप। लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी अनियमितता की शिकायते। रजिस्टर भी नहीं है मेंटेन।
इसे भी पढ़े- हल्दवानी के property dealer की लाश इस जंगल में मिली