हल्दवानी, खबर संसार। 9 फरवरी से लापता हल्द्वानी का प्रॉपर्टी डीलर (property dealer) की लाश सीताबनी के जंगलों में मिली है प्राप्त सूचना के अनुसार घटनास्थल के पास मृतक की कार खड़ी मिली है। वन विभाग के कर्मचारियों ने इसकी सूचना कोतवाली को दी।
फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जंगल की तलाशी शुरू की कार से लगभग 10 मीटर दूर एक व्यक्ति का शव मिला जिसके मुंह से झाग भी निकल रहे थे। हल्द्वानी से लापता नवल के पिता नैन सिंह बिष्ट को बुलाया गया जिन्होंने इस शव की शिनाख्त अपने बेटे नवल के रूप में की।
नौ फरवरी को लातपा हुआ था नवल
बताते चलें कि 9 फरवरी से नवल लापता था। मुखानी थाने में उसके पिता नैन सिंह ने नवल के बारे में रिपोर्ट लिखाई थी कि वह लापता है साथ ही वह कई दिनों से तनाव में भी है।
बताते चलें कि नवल प्रॉपर्टी डीलिंग (property dealer) का काम करता था और वह कुछ समय से तनाव में भी था इस बात की तस्दीक उनके पिताजी ने भी की है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे की मौत का गम परिवार वालों के लिए किसी तूफान से कम नहीं सभी लोगों का बुरा हाल है रो-रो कर।
इसे भी पढ़े- वनों (forests) में रहने वाले वन्यजीव हमारी धरोहर है-सीएम