Thursday, June 12, 2025
HomeInternationalरूस का पूरा समर्थन, पुतिन ने मोदी को फोन कर पाकिस्तान पर...

रूस का पूरा समर्थन, पुतिन ने मोदी को फोन कर पाकिस्तान पर क्या कहा?

रूस का पूरा समर्थन, पुतिन ने मोदी को फोन कर पाकिस्तान पर क्या कहा? जी, हां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बहुत जरूरी फोन कॉल आया है। ये फोन कॉल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का है। पीएम मोदी को रूस के दौरे पर जाना था। लेकिन वो दौरा कैंसिल होता है। उसके बाद राजनाथ सिंह के मॉस्के के विक्ट्री डे परेड में जाने की बात सामने आती है।

लेकिन फिर खबर आती है कि राजनाथ सिंह का दौरा भी कैंसिल हो जाता है। इन सब के बीच रूस के विक्ट्री डे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मौजूदगी रहने वाली है। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फोन उठाकर पीएम नरेंद्र मोदी को कॉल लगाया ये बताने के लिए भारत के साथ वो कितनी मजबूती के साथ खड़े हैं।

भारत पाकिस्तान तनाव की पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरी दुनिया में चर्चा

भारत पाकिस्तान तनाव पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है। आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता जिस तरीके से सामने आई है। जिस तरीके से पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर भारत के खिलाफ जिहादी नेटवर्क चला रहे हैं। उसे लेकर भारत का गुस्सा है। पूरी दुनिया इस वक्त महसूस कर रही है कि भारत पाकिस्तान पर कोई बड़ी कार्रवाई कभी भी कर सकता है।

उसे लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। फोन पर रूसी राष्ट्रपति ने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही। रूसी राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि इस जघन्य हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

भारत-रूस ने साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जघन्य हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

TASS की रिपोर्ट के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन ने वार्षिक उच्च स्तरीय बैठक के लिए भारत आने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण को भी स्वीकार कर लिया है। टेलीफोन पर बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को ‘विजय दिवस’ की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। इससे पहले 3 मई को रूसी संघ के विदेश मंत्री एस वी लावरोव ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ टेलीफोन पर बातचीत में पहलगाम के पास हुए आतंकवादी हमले पर चर्चा की थी। लावरोव ने जयशंकर के साथ अपनी बातचीत में दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच मतभेदों को सुलझाने का आह्वान किया। उन्होंने द्विपक्षीय आधार पर राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से समाधान निकालने का भी आह्वान किया।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.