खबर संसार हल्द्वानी।श्री अधिराज ज्वैलर्स की पांचवी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विपक्ष नेता यशपाल आर्य और उनकी पत्नी पुष्पा आर्य ने रिबन काटकर समारोह की शुरुआत करी। विपक्ष नेता यशपाल आर्य ने उपस्थित लोगो को बधाई दी। और कहा आप ऐसे ही तरक्की करते रहे। उन्होंने पूजा और अमित को आशीर्वाद भी दिया।
संस्थान के संचालक अमित वर्मा और पूजा वर्मा ने खबर संसार को बताया कि उनकी फर्म श्री अधिराज ज्वैलर्स की आज पांचवी वर्षगांठ है। उनके यहां उचित क्वालिटी का माल मिलता है और उचित प्राइज ही उसका।लिया जाता है। अमित वर्मा ने बताया कि उनकी फर्म में कुमाऊनी और गढ़वाली ज्वेलरी के साथ साथ एंटीक ज्वेलरी हर रेंज में उपलब्ध है।
इस अवसर पर शुभकामनाएं देने वालो में ख़बर संसार संपादक मनोज आर्य,ग्राम प्रधान हरीश बिष्ट,भावना रावत,कमल सुयाल,पंकज चुफाल,वंदना गुप्ता,पूजा भोला,रेखा आर्या,नीता, आभा,ममता,दीप्ति ,नमन,धीरज सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे