देहरादून खबर-संसार। उत्तराखंड में सियासत की रफ्तार तेज हो चली है तीरथ सिंह रावत के चुनाव लड़ने जीतने और उनके किस क्षेत्र को चुनते हैं मंथन चल रहा है।उत्तराखंड मैं सीएम तीरथ रावत को उपचुनाव का सामना करना पड़ेगा जिसमें उनका सामना आम आदमी पार्टी के कर्नल कोठियाल से होगा अब देखते हैं वे इस परीक्षा में कितने सफल होते हैं।
माना जा रहा है उत्तराखंडमें नए सीएम की राहें अभी आसान नजर नहीं आ रही है एक तो वे अपने बयानों की वजह से कई बार चर्चाओं में गर्म रहे हैं और ऊपर से उपचुनाव की मार सीएम तीरथ सिंह रावत गंगोत्री से उप चुनाव लड़ेंगे और सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि उनका सामना आम आदमी पार्टी के कर्नल कोठियाल से होगा अब देखते हैं वे इस परीक्षा में कितने सफल होते हैं।
दूसरी ओर से चलेगी तीरथ सिंह रावत यमकेश्वर सभी चुनाव लड़ सकते हैं इस बाबत जब रितु खंडूरी जो कि वर्तमान विधायक हैं यम्केश्वर से उनसे खबर-संसार पूछा सीट बाबत उन्होंने कहा उन्हें कोई समस्या नहीं है तीरथ सिंह रावत के लिए यम्केश्वर में उनका स्वागत है और वह सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं