खबर संसार नैनीताल. कुमाऊँ विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव 25 अक्टूबर को संपन्न होंगे! जी हा विश्वविद्यालय के परिसर एवं महाविद्यालयों में 25 अक्तूबर को छात्रसंघ चुनाव आयोजित किया जाएगा। कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने इस आशय का आदेश जारी किया है। दरअसल छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयारी कर रहे छात्र नेताओं ने तिथि घोषित नहीं करने पर विश्वविद्यालय मुख्यालय में आंदोलन शुरू कर दिया था.
कुमाऊँ विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव 25 अक्टूबर को संपन्न होंगे!
7अक्टूबर से शुरू हुए आंदोलन में प्रदर्शन के बाद अनिश्चितकालीन धरना एवं भूख हड़ताल की जा रही थी। इस दौरान गुरुवार देर रात्रि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है, कि शासन स्तर पर छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंथन के बाद यह निर्णय लिया गया है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसर तथा कॉलेजों में 25 अक्तूबर को छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। जिस पर कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से आंदोलित छात्रों से भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील की गई है। कुलसचिव ने बताया कि कुविवि में चुनाव को लेकर शासन से सहमति प्रदान की गई है। 25 अक्तूबर को चुनाव कराए जाएंगे। जल्द ही चुनाव की विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी।