पिछले दो दिनों से सुपर टाइफून रागासा ने ताइवान और फिलीपींस में भयंकर तबाही मचाई है। इस दौरान अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग लापता हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान के हुआलिएन काउंटी में एक बैरियर झील के उफान पर आने से आई बाढ़ ने 14 लोगों की जान ले ली, जबकि 124 लोग अब भी लापता हैं। सेना ने राहत कार्यों के लिए 340 सैनिकों को तैनात किया है।
ग्वांगडोंग से 20 लाख लोगों की निकासी
तूफान के खतरे को देखते हुए चीन के दक्षिणी प्रांत ग्वांगडोंग से लगभग 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राष्ट्रीय मौसम एजेंसी के मुताबिक, रागासा पिछले कई वर्षों में सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक है और यह चीनी शहरों ताइशान और झानजियांग के बीच टकराने की आशंका है।
हांगकांग और मकाऊ में जनजीवन ठप
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, बुधवार तड़के रागासा हांगकांग पहुंचा और तेज़ हवाओं तथा भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। स्कूल, कारखाने और परिवहन सेवाएं बंद कर दी गईं। हवाओं ने हांगकांग में एक पैदल यात्री पुल की छत उड़ा दी और पेड़ गिरा दिए। अब तक 13 लोग घायल हुए हैं। मकाऊ में भी एक व्यक्ति घायल हुआ है।
तूफान धीरे-धीरे कमजोर पड़ा
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रागासा ने ग्वांगडोंग तट की ओर बढ़ते हुए उत्तर दिशा पकड़ ली और धीरे-धीरे कमजोर पड़कर महातूफान से गंभीर तूफान में बदल गया है। हांगकांग वेधशाला ने बताया कि खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है और कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ आपदा का खतरा बरकरार है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस



