Wednesday, April 23, 2025
HomeSportशूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत के पदकों की...

शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत के पदकों की संख्या हुई तीन

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को शूटिंग में तीन मेडल मिल चुके हैं। दरअसल, स्वप्निल कुसाले ने अपने पहले ही ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने 50 मीटर थ्री पॉजिशन इवेंट में मेडल जीता है। कुसाले इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं।

उन्होंने 451.4 का स्कोर हासिल किया। वह उस राउंड में दूसरे स्थान पर य़ूक्रेन के निशानेबाज से केवल 0.5 अंक दूर थे। स्वप्निल कुसाले मनु भाकर और सरबजोत कि लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। जिन्होंने भारत को कुल 3 मेडल दिलाए। इसके साथ ही स्वप्निल भारतीय ओलंपिक इतिहास के सातवें शूटर हैं।

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग के क्वालिफिकेशन राउंड में स्वप्निल ने कुल 590 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने नीलामी में 198, प्रोन में 197 और स्टैंडिंग 195 का स्कोर किया था। कुसाले गुरुवार को भी भारत की करोड़ों उम्मीदों पर खरे उतरे।

कौन हैं स्वप्निल कुसाले?

28 वर्षीय स्वप्निल कुसाले मूलरूप से महाराष्ट्र के पुणे के हैं। जिनका जन्म 6 अगस्त 1995 में किसान परिवार में हुआ, निशानेबाजी में उनका सफर 2009 में शुरू हुआ जब उनके पिता ने उन्हें महाराष्टर के प्राथमिक खेल कार्यक्र क्रीड़ा प्रबोधिनी में उनका दाखिला दिलाया। एक साल के अभ्यास के बाद कुसाले ने निशानेबाजी को अपने खेल के रूप में चुना। उसके बाद उनकी प्रतिभा के कारण उन्हें 2013 में लक्ष्य स्पोर्ट्स से स्पॉन्सरशिप मिली।

स्वप्निल कुसाले की उपलब्धियां 

वहीं शूटिंग में उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं। जिनमें कुवैत में 2015 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रो 3 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अतरिक्त, उन्होंने गगन नारंग और चैन सिंह जैसे प्रसिद्ध निशानेबाजों को पछाड़ते हुए तुगलकाबाद में 59वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद उन्होंने तिरुवनंतपुरम में 61वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में इस सफलता को दोपहराया और 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में एक और गोल्ड मेडला हासिल किया।

इसके अलावा स्वप्निल काहिरा में 2022 विश्व चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रहे और भारत के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया। वहीं 2022 एशियाई खेलों में टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता और बाकू में 2023 विश्व कप में मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। साथ ही व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में दो सिल्वर मेडल भी जीते।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.