खबर संसार देहरादून।ग्राउंड जीरो पर शपथ ग्रहण लाइव खबर संसार ग्राउंडजीरो पर खबर संसार मौजूद है। सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री उत्तराखंड को मिले हैं। भले ही समय बहुत कम है लेकिन भाजपा ने युवा वर्ग को लुभाने की कोशिश की है पुष्कर धामी के रूप में।
शपथ ग्रहण होने से पहले का दृश्य सभी की नजरें घड़ियों पर टिकी है लेकिन समारोह शुरू नहीं हुआ है यहां तक कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी अपने हाथ की घड़ी की तरफ इशारा किया यह कयास लगाए जा रहे थे की किसी का इंतजार हो रहा है या किसी खास घड़ी का मुहूर्त की प्रतीक्षा है। और यह लीजिए वह घड़ियां समाप्त हुई घड़ी की टिक टिक ने जैसे ही पांच5: 12बजे वैसे ही समारोह शुरू हुआ उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आखिरकार शपथ ग्रहण की ।
और इसके बाद सतपाल महाराज ने मंत्री पद की शपथ ली और मुख्यमंत्री और सतपाल महाराज ने एक दूसरे को अभिवादन किया और इसके बाद हरक सिंह रावत जी ने मंत्री पद की शपथ ली हरक सिंह रावत जी कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं तत्पश्चात बंशीधर भगत जी का नंबर आता है उसके बाद यशपाल आर्य जी यशपाल जी रावत सरकार में परिवहन मंत्री बारिश के बाद यशवंत सिंह का नंबर आता है और अब सुबोध उनियाल जी और यह तीरथ सरकार ने कृषि मंत्री थे कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं और अब अरविंद पांडे जी अब गणेश जोशी जी यह मसूरी से विधायक हैं और इन्हें शपथ लेकर धामी जी से जोश पूर्वक हाथ मिलाए डॉक्टर धन सिंह रावत यह श्रीनगर से विधायक हैं अब महिलाओं में श्रीमती रेखा आर्य का नंबर आता है रेखा जी सोमेश्वर से विधायक हैं अब यतीश्वरानंद मंत्री पद की शपथ के बाद पूरे माहौल में धामी जिंदाबाद धामी जिंदाबाद और धामी जी के चेहरे पर एक गजब का तेजस्व दिखाई दे रहा था
मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया और तमाम औपचारिकताओं के बाद आखिरकार शपथ ग्रहण समारोह आजऔर तमाम औपचारिकताओं के बाद आखिरकार शपथ ग्रहण समारोह राज भवन में संपन्न हुआ और आज से उत्तराखंड में पुष्कर राज का प्रारंभ हुआ